मथुरा:धर्मनगरी में एक पुलिसकर्मी और महिला के बीच सरेराह मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामला सोमवार का ही बताया जाता है. वीडियो में पुलिसकर्मी महिला पर लात चलाते दिखता है, जिसके बाद महिला उसे चप्पल से पीटती है. मारपीट का यह वीडियो चर्चा में हैं. अब पुलिस के आलाधिकारी इस घटना की जांच कराने की बात कह रहे हैं.
वृंदावन क्षेत्र की रहने वाली महिला सोमवार दोपहर अपने मकान के लिए टाइल्स लेकर ऑटो से जा रही थी. तभी कैलाश नगर मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मी चंद्रवीर ने उसे रोका. बताते हैं कि पुलिसकर्मी की महिला से कहासुनी हो गई. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिला पर लात-घूंसे चलाता दिखता है. इसके बाद महिला ने भी उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिसकर्मी और महिला के बीच मारपीट होते देख चौराहे पर भीड़ लग गई. लोगों ने बीच-बचाव भी किया. इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया. महिला ने पुलिसकर्मी पर तमाम आरोप लगाए हैं. पुलिसकर्मी चंद्रवीर वृंदावन कोतवाली में तैनात बताया जाता है.