मथुरा: जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलुआ सादिकपुर एवं छड़गांव के बीच रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यहां कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man shot dead in Mathura) कर दी. इस फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
Murder in Mathura: मथुरा में पुरानी रंजिश में गोली मार कर हत्या, एक अन्य घायल - मथुरा जिला अस्पताल
रविवार को मथुरा में हत्या (Murder in Mathura) का मामला सामने आया. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि यहां एक शख्स की पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या करा दी गयी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 7:27 AM IST
आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग की: पुलिस के मुताबिक, दाऊजी और योगेंद्र उर्फ पहाड़ी फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिलुआ सादिकपुर गांव के रहने वाले थे. यह दोनों मोटरसाइकिल पर बाजार से अपने घर के लिए आ रहे थे. इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले जगदीश पुत्र तारा, ओमप्रकाश पुत्र गोपाल, सियाराम पुत्र हरपाल एवं एक अन्य ने रास्ते में उन्हें रोका और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोली लगने से योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दाऊजी गोली लगने से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले, देश का राजा झूठ बोलता है