उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पति-पत्नी की हत्या, लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट - मथुरा में डबल मर्डरट

सोमवार को मथुरा में पति-पत्नी की हत्या (Husband wife murder in Mathura) कर दी गयी. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Etv Bharat
मथुरा में पति पत्नी की हत्या Husband wife murder in Mathura Crime News UP एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह मथुरा में डबल मर्डरट double murder in mathura

By

Published : Aug 15, 2023, 11:20 AM IST

मथुरा:जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुडेसी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सोमवार रात घर में सोए हुए पति-पत्नी को अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत की घाट उतार दिया. मथुरा में डबल मर्डर (double murder in mathura) की वारदात से हड़कंप मच गया.

सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी को मृत अवस्था में देखा, तो उन्होंने इसकी जानकारी इलाके की पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है. मथुरा में पति-पत्नी मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव के रहने वाले थे. वो पिछले 15-20 साल से हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेत में मंदिर बनकर रह रहे थे.


मथुरा में पति-पत्नी की हत्या (Husband wife murder in Mathura) को लेकर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना मगोर्रा के रामपुर गांव के रहने वाले हीरा सिंह और उनकी पत्नी लीलावती की हत्या कर दी गयी. दोनों की उम्र लगभग 75 वर्ष है. दोनों अपने खेत में एक छोटा सा मंदिर बना कर रह रहे थे. सोमवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने सिर पर डंडे या रॉड से प्रहार करके दोनों की हत्या कर दी.

उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले का जल्दी ही खुलासा किया जाएगा.(Crime News UP)

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने कहा- अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details