मथुरा:जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने जैंत कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. वहीं, नगर कोतवाली में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों बदमाशों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
50 हजार का था इनामी
जैंत कोतवाली क्षेत्र इलाके के चामुंडा देवी मंदिर के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश रामवीर मौजूद है. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार बदमाश पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा जैंत इलाके में 26 अगस्त को दिनदहाड़े एक 6 वर्षीय बच्चे का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया था. बच्चे के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी. इसके बाद बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि फरार रामवीर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था.