उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की छापेमारी में पकड़े जाने के डर से लूट की रची झूठी साजिश, दो गिरफ्तार - mathura crime news

यूपी के मथुरा जिले में लूट की झूठी सूचना देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने अपने बचाव के लिए ये झूठी साजिश रची थी.

f
gf

By

Published : Jul 11, 2023, 5:49 PM IST

मथुराः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केआर मांटेसरी स्कूल के पास मिली लूट की सूचना फर्जी निकली. दो युवकों ने 5 से 6 मोटरसाइकिल बदमाशों द्वारा उनके साथ लूटपाट करने की घटना की थाना कोतवाली नगर पुलिस को दी थी. पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से छानबीन की तो पता चला कि दोनों युवक अपने अन्य चार साथियों के साथ भरतपुर में गलत कार्य करने के लिए गए हुए थे, जहां पुलिस की रेड पड़ी तो यह लोग वहां एक मोटरसाइकिल छोड़कर मथुरा भाग कर आ गए. जब इन लोगों को लगा कि पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल बरामद कर इनकी जानकारी कर ली जाएगी तो इस डर से उन्होंने मथुरा में झूठी लूट की घटना रच डाली. मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली नगर थाने में सोमवार सुबह दो व्यक्ति सोनू चौधरी और अमित बघेल ने लूट की सूचना दी थी. उनका कहना था कि वह फैक्ट्री से काम कर वापस आ रहे थे, रास्ते में बाइक सवार 5 से 6 बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनके साथ लूटपाट की. उनकी मोटरसाइकिल लूट ली और जेब में से 25 हजार रुपये निकाल लिए. प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जो सूचना देने वाला व्यक्ति था उसके कथन अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे.

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और जो सूचनाकर्ता था उसकी बातों में और साक्ष्यों में विरोधाभास दिखने लगा. जब उससे बातचीत की गई और उसका झूठ पकड़ा गया तो उसने पूरी बात कबूल कर ली. उन्होंने बताय कि वे दोनों अपने चार अन्य साथियों के साथ किसी अनैतिक उद्देश्य से भरतपुर गए थे. पुलिस वह जानकारी के बाद भरतपुर में दबिश डाली, जहां से डरकर वे सब भाग निकले. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी, जो पुलिस के हाथ लग गई. इसके बाद दोनों ने झूठी साजिश रची कि उनके साथ लूट हुई थी, ताकि वे दोनों पकड़े न जाएं. फिलहाल पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंः बिजली विभाग के ऑफिस में लूट, हेलमेट पहने बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details