मथुराः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केआर मांटेसरी स्कूल के पास मिली लूट की सूचना फर्जी निकली. दो युवकों ने 5 से 6 मोटरसाइकिल बदमाशों द्वारा उनके साथ लूटपाट करने की घटना की थाना कोतवाली नगर पुलिस को दी थी. पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से छानबीन की तो पता चला कि दोनों युवक अपने अन्य चार साथियों के साथ भरतपुर में गलत कार्य करने के लिए गए हुए थे, जहां पुलिस की रेड पड़ी तो यह लोग वहां एक मोटरसाइकिल छोड़कर मथुरा भाग कर आ गए. जब इन लोगों को लगा कि पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल बरामद कर इनकी जानकारी कर ली जाएगी तो इस डर से उन्होंने मथुरा में झूठी लूट की घटना रच डाली. मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली नगर थाने में सोमवार सुबह दो व्यक्ति सोनू चौधरी और अमित बघेल ने लूट की सूचना दी थी. उनका कहना था कि वह फैक्ट्री से काम कर वापस आ रहे थे, रास्ते में बाइक सवार 5 से 6 बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनके साथ लूटपाट की. उनकी मोटरसाइकिल लूट ली और जेब में से 25 हजार रुपये निकाल लिए. प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जो सूचना देने वाला व्यक्ति था उसके कथन अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे.