मथुरा :जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च झोंककर चांदी से भरा थैला लूट लिया गया था. लूट की वारदात को मिर्ची गैंग ने अंजाम दिया था. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने एक युवती के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया एक युवक मास्टरमाइंड है. वह सर्राफ के यहां कर्मचारी था, लेकिन चाल-चलन अच्छा न होने के कारण उसे काम से निकाल दिया गया था. इसके बाद उसने रंजिश मानते हुए प्रेमिका के साथ मिलकर मिर्ची गैंग बना डाला था. इसके बाद जहां काम करता था, वहीं के कर्मचारी से लूट की थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि दीपक तिवारी उर्फ दीपू कई वर्ष पूर्व सर्राफा व्यापारी के यहां कर्मचारी के रूप में कार्य करता था. चाल-चलन अच्छा न होने के चलते व्यापारी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इस पर रंजिश मानते हुए दीपक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर मिर्ची गैंग बना डाला. दीपक ने घटना से पहले रेकी की थी. एक चोरी की मोटरसाइकिल से अपनी प्रेमिका के भाई के साथ मिलकर चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दीपक तिवारी उसकी प्रेमिका, उसके भाई रविंद्र उर्फ रॉबिन एवं चांदी को गलाने का कार्य करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ माल भी शत-प्रतिशत बरामद कर लिया है.
पांच टीमों का गठन किया गया था :शनिवार को प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 जून को लूट हुई थी. लूट गोविंद नगर क्षेत्र के द्वारकेश कॉलोनी में हुई थी. दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक चांदी व्यापारी के कर्मचारी की स्कूटी को रोक लिया था. इसके बाद चांदी से भरा थैला लूट लिया था. तत्काल सभी अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया. सभी टीमें तब से लगातार इस घटना के खुलासे के लिए काम कर रही थी.