उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देह व्यापार में शामिल लोगों पर लगेगा गैंगेस्टर, होटलों में पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए थे कई आरोपी - होटल देह व्यापार पुलिस

मथुरा में पुलिस (Mathura Hotel Prostitution Police) ने छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया था. पुलिस लगातार आरोपियों पर सख्ती कर रही है. हरियाणा बॉर्डर के कई होटलों और ढाबों पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था.

पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है.
पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 7:10 PM IST

पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है.

मथुरा :जनपद में हरियाणा बॉर्डर से सटे होटल और और ढाबों में देह व्यापार चलता है. कई किशोरियों को भी इस दलदल में धकेल दिया गया है. कुछ दिनों पहले पुलिस ने छापेमारी कर इसका पर्दाफाश किया था. पुलिस ने अब आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है. उन पर गैंगेस्टर लगाने की तैयारी है. वहीं पुलिस ऐसे कई अन्य ढाबों और होटलों को चिन्हित कर उनके संचालकों पर कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने होटलों-ढाबों से कई लोगों को पकड़ा था :बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से लगे क्षेत्र के ढाबे और होटल को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की थी. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. कई किशोरियों को भी मुक्त कराया था. पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए होटल और ढाबा संचालकों की बैठक की है. उन्हें आगाह किया गया है कि वह ऐसे अनैतिक कार्य न करें. ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए थे कई आरोपी.

पुलिस ने ली होटल संचालकों की बैठक :एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जनपद मथुरा में कोसी और छाता बॉर्डर के हरियाणा से मिलते हुए जो क्षेत्र हैं, वहां पर पुलिस के द्वारा दो होटल में रेड की गई थी, उसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनको जेल भेजा जा रहा है. आरोपियों पर गैंगस्टर इत्यादि लगाने की भी कार्रवाई की जाएगी, इसके अतिरिक्त जो होटल और ढाबा संचालक हैं, उनकी भी बैठक ली गई है. उनको आगाह किया गया है कि वह इस तरह के अनैतिक कार्य न करें. नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :धर्म के शहर में देह व्यापार, परेशान व्यापारी

पुलिस ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details