उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मुठभेड़, इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार - SP Dehat Trigun Besan

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

encounter in Mathura
encounter in Mathura

By

Published : Aug 8, 2023, 1:51 PM IST

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बेसन.

मथुराःपुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में 2 थाना क्षेत्रों में 25 हजार रुपये के इनामी सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया. सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने इनामी बदमाश शाहरुख को पकड़ा. वही, राय थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ट्रैक्टर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि राया थाना क्षेत्र बलदेव रोड पर मुखबिर से बोलेरो में बदमाश के आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बलदेव राय रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की. बोलेरो को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन, बोलेरो सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें पुलिस की गोली लगने से बोलेरो सवार बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. एसपी देहात के अनुसार, बदमाश की पहचान कोमल के रूप में हुई, जो भरतपुर (राजस्थान) का रहने वाला है. वह मथुरा में ट्रैक्टर लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है. उसके पास से पुलिस टीम को तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.

सदर बाजार इलाके में मुठभेड़ःएसपी देहात ने एक अन्य मुठभेड़ के बारे में बताते हुए बताया कि6 जुलाई को ई-रिक्शा सवार महिला गोकुल बैराज से मथुरा आ रही थी, तभी बाइक सवार इनामी बदमाश शाहरुख महिला से 20,000 रुपये और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गया था. सोमवार देर रात पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान उसे अपनी तरफ आता देखा. पुलिस ने उसे रोका. लेकिन, उसने पुलिस पर फायरिंग भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और गोली शाहरुख के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ेंःएक्शन के मूड में बलरामपुर SP, लापरवाह 62 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details