मथुराःपुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में 2 थाना क्षेत्रों में 25 हजार रुपये के इनामी सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया. सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने इनामी बदमाश शाहरुख को पकड़ा. वही, राय थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ट्रैक्टर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि राया थाना क्षेत्र बलदेव रोड पर मुखबिर से बोलेरो में बदमाश के आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बलदेव राय रोड पर वाहन चेकिंग शुरू की. बोलेरो को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन, बोलेरो सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें पुलिस की गोली लगने से बोलेरो सवार बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. एसपी देहात के अनुसार, बदमाश की पहचान कोमल के रूप में हुई, जो भरतपुर (राजस्थान) का रहने वाला है. वह मथुरा में ट्रैक्टर लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है. उसके पास से पुलिस टीम को तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.