मथुराः जिले में शातिर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है. बुधवार की सुबह तड़के जिला पुलिस और एसओजी टीम को इसमें बड़ी सफलता भी हाथ लगी. जैंत थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राम ताल इलाके में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जैंत थाना क्षेत्र के राम ताल इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की थी. चेकिंग के दौरान बाइक पर 2 लोगों आते हुए दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.