उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के प्रेम मंदिर में विस्फोटक साम्रगी होने की सूचना से मचा हड़कंप - एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह

मथुरा के प्रेम मंदिर में रविवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को विस्फोटक से भरा बैग रखे होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस बीडीएस और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मंदिर परिसर की जांच की गई.

मंदिर में बम की सूचना पर पहुंची पुलिस
मंदिर में बम की सूचना पर पहुंची पुलिस

By

Published : Jul 3, 2023, 8:46 AM IST

बम की सूचना पर जांच के लिए प्रेम मंदिर पहुंची बीडीएस और डॉग स्क्वायड टीम.

मथुराःजिले मेंरविवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. कंट्रोल रूम में अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में विस्फोटक सामग्री होने की सूचना दी. आनन-फानन में पुलिस बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ प्रेम मंदिर में पहुंची. टीम ने पूरे परिसर की चेकिंग की. हालांकि, यहां कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई. इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. लेकिन, अब पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर फर्जी सूचना देने वाले की तलाश कर रही है.

दरअसल, रविवार को कंट्रोल रूम पर अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि प्रेम मंदिर परिसर में विस्फोटक सामग्री से भरा बैग रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम ने तुरंत बीडीएस और डॉग स्क्वायड को इसकी सूचना दी और सभी टीमों ने प्रेम मंदिर पहुंचकर चेकिंग शुरू की. पुलिस के अनुसार, टीम ने मंदिर परिसर में करीब 2 घंटे तक जांच की. मंदिर परिसर के गेट नंबर 123 से लेकर भागवत भवन, लीला मंच और मंदिर का पूरा परिसर डॉग स्क्वायड और बीडीएस ने छान मारा. लेकिन, टीम को ऐसा कोई बैग नहीं मिला. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. अब पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है.

रविवार को कंट्रोल रूम पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि प्रेम मंदिर परिसर में विस्फोटक सामग्री रखी गई है. पुलिस ने देर रात को ही पूरा मंदिर परिसर का कोना-कोना सघनता से चेक किया. मौके पर डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने पूरे मदिंर की जांच की. वहां कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. सभी मंदिरों की नियमित चेकिंग की जाती है.- मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी सिटी

ये भी पढ़ेंःराजधानी लखनऊ में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू, इन गतिविधियों पर रहेगी रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details