मथुरा: जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए गन पॉइंट पर ढाई लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश जेवरात लेकर भी फरार हो गए. इन जेवरातों की कीमत भी लाखों में बताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ज्वेलर्स से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में पीड़ित ज्वेलर्स ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बाइक से तीन बदमाश आए थे. इनमें से दो के हाथ में हथियार थे. बदमाशों ने गन पॉइंट पर दुकान में लूटपाट की. बदमाश सोने चांदी के जेवर के साथ ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने लूटपाट के दौरान फायरिंग भी की थी.