उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: बांके बिहारी मंदिर के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट, ये थी वजह - बाकी बिहारी मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान कुछ दबंग वहां आकर उन्हें बुरी तरह पीट रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

crime news in mathura
crime news in mathura

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 12:32 PM IST

घटना का वायरल वीडियो.

मथुराः बांके बिहारी मंदिर के सुरक्षा गार्ड्स से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. इसमें खाना खा रहे गार्ड्स को दो दबंग बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. इनमें एक दबंग उन पर लाठी डंडों से भी हमला कर रहा है. बताया जा रहा है कि वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मियों की मंदिर में दर्शन करने आए हुए कुछ युवकों की कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने लाठी डंडों से मारपीट की. यह पूरी घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई, इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

पीड़ित गार्ड सौरभ मौर्य ने बताया कि वह बांके बिहारी मंदिर में निजी सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत है. मंगलवार की दोपहर स्नेह बिहारी मंदिर के समीप वो अपने अन्य साथी सुरक्षा गार्ड के साथ एक ढाबे पर खाना खा रहा था. इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःपुलिस मुठभेड़ में सर्राफा कारोबारी से लूट करने वाले गिरफ्तार, हरियाणा के रहने वाले है दोनों अभियुक्त

पीड़ित गार्ड के अनुसार, मंदिर में दर्शन करने आए कुछ युवक निकासी द्वार से जबरन मंदिर में प्रवेश करने जा रहे थे. इसी दौरान उसने उन्हें प्रवेश करने से रोका दिया था. इसके बाद वो धमकी देकर चले गए थे. संभवत उन्हीं युवकों ने उस पर हमला किया है. फिलहाल पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंःमस्जिद के आगे पड़ीं ईंटें उठाने पर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details