मथुराः जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मियों के सामने ही कुछ लोग आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के बरसाना कस्बे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बरसाना थाना से चंद कदमों की दूरी पर रास्ते से श्रद्धालुओं की गाड़ी निकालने को लेकर पार्किंग कर्मचारियों एवं स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद आरोप है कि दबंग युवकों ने स्थानीय लोगों के घरों में घुसकर मारपीट की इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. आरोप है कि इस बीच पुलिस तमाशबीन बनी रही और दोनों पक्ष आपस में झगड़ते रहे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, बरसाना में स्थित राधा रानी मंदिर को जाने के लिए पीछे के रास्ते पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग बनी हुई है, यहां पार्किंग संचालकों ने व्यवस्थाओं के लिए पार्किंग के लिए कर्मचारी नियुक्त किए हुए हैं. बताया जा रहा है कि जब पार्किंग संचालक हरिओम अपने कर्मचारियों के साथ पार्किंग से श्रद्धालुओं की गाड़ियों को निकलवा रहे थे इसी दौरान पास में ही रहने वाले राजेंद्र एवं विजेंद्र नामक युवक से हरिओम एवं पार्किंग कर्मचारियों की कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव होने लगा और लाठी-डंडे चलने लगे.