अवैध पटाखों का भंडारण करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार मथुरा:जनपद में क्रिकेट वर्ल्डकप मैच में सट्टा लगाने और अवैध पटाखों का भंडारण करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को लाखों रुपए और 10 कुंतल से ज्यादा पटाखे बरामद हुए हैं. दोनों बाप-बेटे बंद घर में बैठ कर मैच में सट्टा लगाते और दूसरे लोगों से लगवाते थे.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर थाना महावन अध्यक्ष आशा चौधरी अपनी टीम और स्वाट टीम के साथ पर कस्बा महावन के ऊपर कोट मोहल्ले में छापे मारी की. टीम को सूचना मिली थी कि अफरोज रिजवी उर्फ बामे ने अपने बंद पड़े मकान को जुआ घर बना दिया है. यहां वह क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में सट्टा लगाता और लगवाता है. इसके साथ जुआ भी बंद घर में खेला जाता है. इसके बाद पुलिस ने अफरोज के घर पर छापेमारी की. इस दौरान घर के अंदर जुआ खेल रहे दो व्यक्ति सीढ़ियों से चकमा देकर भाग गए.
वहीं, दबिश में मकान अंदर से 31 कार्टन मिले. जिसमें 10 कुन्टल 2 किलो 500 ग्राम आतिशबाजी (कई प्रकार के पटाखे) थे. बरामद आतिशबाजी की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं, मौके से अफरोज रिजवी उर्फ बामे और उसके बेटे सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाप-बेटे के कब्जे से पुलिस को वर्ल्डकप मैच में लगे सट्टे के 2 लाख 20 हजार रुपये रुपये भी बरामद हुए हैं.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि महावन पुलिस एवं स्वाट टीम को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि ऊपरकोट मोहल्ले में बड़े पैमाने पर जुआ और सट्टे का कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना पर महावन थाना पुलिस एवं स्वाट टीम ने सोमवार देर रात छापेमारी की. जिसमें मौके से लाखों रुपये कैश, सट्टे की पर्चियां, ताश की गड्डियां और बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडार कर रखे आतिशबाजी मिली है.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में पुलिस ने छापा मारकर दो सट्टेबाज दबोचे
यह भी पढ़ें: Amroha News : सट्टा खिलाने वाली महिला गिरफ्तार, वायरल वीडियो से खुली पोल