मथुरा:जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र की गुरु कृपा कॉलोनी में कारोबारी के घर में हुई लूट व हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. कारोबारी के घर उसके ही ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की थी. जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.
गौरतलब है 3 नवंबर 2023 की रात मुकुट कारोबारी कृष्ण अग्रवाल और उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल के साथ लूट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की थी. जिसमें कारोबारी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, बदमाश कीमती सामान और लाखों रुपए कैश लेकर रफू चक्कर हो गए थे. उपचार के दौरान कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई थी. शनिवार को पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए हत्या और लूट में शामिल कारोबारी के ड्राइवर मोहसीन खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य फरार हत्यारोपी फारुख की पुलिस तलाश कर रही है.
ड्राइवर ने साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीग गेट का रहने वाला मोहसीन खान कारोबारी कृष्ण अग्रवाल के घर पर ड्राइवर का काम करता था. उसका दोस्त फारुख भी पहले कारोबारी के यहां वृंदावन में स्थित कारोबारी की मुकुट की दुकान में ऑर्डर लेने और मुकुट सप्लाई करने का काम करता था. फारुख ने ही मोहसीन को सेठ कृष्ण अग्रवाल के यहां नौकरी पर रखवाया था. दोनों सेठ कृष्ण अग्रवाल के घर और दुकान की सारी गतिविधियों की जानकारी रखते थे.
बेटा-बहू के घूमने पर रची साजिश: पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर मोहसीन ने बताया कि एक महीने पहले दोनों कारोबारी के घर में लूट की योजना बना चुके थे. 2 नवंबर को जब मोहसीन को यह पता चला कि सेठ का बेटा गोविंद, बहू और नाती घूमने के लिए बनारस जा रहे हैं. तो उसने यह बात अपने दोस्त फारुख को बताई. इसके बाद दोनों मौका मिलने पर योजना के अनुसार मिले और 3 नवंबर की रात दोनों एक बड़ा स्क्रू, पाना, रिंच, हाथ के ग्लव्स, मास्क और केबल काटने वाला प्लास लेकर तैयार हो गए. इसके बाद ड्राइवर मोहसीन को फारुख को कारोबारी की गाड़ी में ही छुपा लिया और फिर मोहसीन वृंदावन से कारोबारी कृष्ण अग्रवाल को लेकर घर आया. लेकिन, कारोबारी को जरा भी भनक नहीं लगी कि फारुख गाड़ी में ही छुपा बैठा है.