मथुराःजनपद के फरह थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को एक युवक का शव खून से लथपथ मिला था. शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार एक युवती के प्यार में पागल होकर मृतक युवक ने उसकी शादी तुड़वा दी थी.
एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि 3 जनवरी की रात्रि गोवर्धन निवासी छोटू की हत्या फरह थाना क्षेत्र के कुरंदा गांव के पास की गई थी. गुरुवार को पुलिस को उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही थी. फरह थाना पुलिस और एसओजी टीम ने 24 घंटे के अंदर ही हत्या का खुलासा कर दिया. एसपी ने बताया कि इस हत्या में शामिल 2 अरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा कारतूस और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.