उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे में विवाद के बाद दोस्त की गला दबाकर की थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - मथुरा क्राइम न्यूज

मथुरा पुलिस ने 2 माह पहले हुए कान्हा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.

friend murdered while intoxicated
friend murdered while intoxicated

By

Published : Jul 23, 2023, 8:43 PM IST

मथुरा: थाना कोतवाली नगर में 21 जून को एक गुमशुदा व्यक्ति का झुलसा हुआ शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही शव की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी थी. परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का रविवार को खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 21 जून को कृष्णा नगर बिजली घर के पास एक युवक का झुलसा हुआ शव पाया गया था. पुलिस ने शव का फोटो के माध्यम से पहचान कराया. युवक की पहचान थाना गोविंद नगर के रानी मंडी निवासी कान्हा सोनी (28) के रूप में हुई थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी और सीओ सिटी को सौंप दी. रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि मृतक युवक अपने दोस्त राहुल निवासी थाना गोविंद नगर क्षेत्र, मनीष निवासी हाथरस गेट और उदयवीर निवासी थाना बलदेव के साथ 21 जून को एक साथ बैठकर नशा कर रहे थे. नशा करने के दौरन दोस्तों में आपस में विवाद हो गया.

एसएसपी ने बताया कि विवाद के बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर कान्हा सोनी को बिजली घर में ले जाकर ट्रांसफार्मर के ऊपर धक्का दे दिया. करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद तीनों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बैंक कॉलोनी में फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेले भेज दिया.


यह भी पढे़ं- बरेली में महिला की हत्या कर खेत में फेंका शव, क्षेत्र में एक ही पैर्टन पर हत्या का चौथा मामला

यह भी पढे़ं- शीतला धाम दर्शन के लिए कानपुर से आ रहे तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, 35 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details