उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आश्रम के विवाद में बेटे ने पिता को मारने के लिए भेजे 11 बदमाश, गिरफ्तार

मथुरा में आश्रम विवाद में एक बेटे ने अपने पिता को मारने के लिए 11 बदमाश भेजे थे. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 10:13 AM IST

मथुराः जनपद मथुरा की वृंदावन पुलिस, एसओजी फिरोजाबाद एवं मथुरा सर्विलांस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर पिता की हत्या करने के लिए भेजे गए 11 बदमाशों को वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव खादर के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस अवैध शस्त्र एवं नगद पैसों के साथ कई मोबाइल बरामद कर लिए. पुलिस के अनुसार किशोरी कुंज आश्रम विवाद में अपने ही पिता स्वामी राज की हत्या करने एवं आश्रम में डकैती डालने के लिए बेटे केशवदास द्वारा बदमाशों को भेजा गया था.

पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी जानकारी मिली तो जाल बिछाकर 11 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी कुंज आश्रम का विवाद काफी समय से चला आ रहा है. स्वामी राज और उनके बेटे केशवदास के बीच यह विवाद चल रहा था .केशवदास कल सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए बिहार से आया हुआ था, उसने अपने पिता की हत्या और आश्रम में डकैती डलवाने के उद्देश्य से अपने कुछ साथियों को भेजा था. इसकी सूचना फिरोजाबाद की एसओजी टीम एवं सर्विलांस टीम और वृंदावन पुलिस को हो गई.

इस सूचना पर वृंदावन पुलिस एसओजी फिरोजाबाद और स्वाट टीम ने मिलकर उनकी घेराबंदी की. खादर गांव में इनकी घेराबंदी की गई तो इन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. बचाव में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

इस घटना में चार अभिक्तों के पैरों में गोली लगी है जो घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है .कुल मिलाकर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है .इनके पास से एक कार बिना नंबर की जिसके ऊपर पुलिस का लोगो लगा हुआ है और चार अवैध शस्त्र भारी मात्रा में खोखा कारतूस एवं कारतूस बरामद हुए हैं. इनके पास से लोहे की रॉड, रस्सियां और कुछ नगद पैसे इसके साथ ही मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है. इसमें कुछ अभियुक्त हैं जिनके अपराध की जानकारी हुई है .इसमें जो टीटू है जो फिरोजाबाद का रहने वाला है उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस सभी की जानकारी कर विधिक कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ेंः क्या राजनीति से रिटायर होने जा रही हैं हेमा मालिनी, कंगना को मिल सकता है मथुरा से टिकट

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण से प्राचीन मंदिरों को खतरा, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details