मथुराः मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनाथ अपार्टमेंट में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यापारी के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी. पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्या के बाद हत्यारों ने इत्मिनान से हाथ साफ किए और दरवाजा बंदकर भाग निकले. हत्यारे महिला के कुंडल, नाक की लौंग और जेवर समेत काफी नकदी भी ले गए हैं. घटना के बाद से अपार्टमेंट का गार्ड और नौकरानी गायब हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार श्रीनाथ अपार्टमेंट के की दूसरी मंजिल पर प्लास्टिक व्यापारी पंकज जैन का फ्लैट है .घटना के दौरान इस फ्लैट में पंकज जैन की पत्नी 52 वर्षीय मनी जैन और उनके ससुर अकेले मौजूद थे .रविवार देर शाम पंकज जैन ने हाल-चाल जानने के लिए अपने घर पर फोन किया, लेकिन किसी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया. चिंतित होकर पंकज जैन ने पास ही के ब्लॉक में रहने वाले उनके भाई राजीव जैन को फोन किया जिसके चलते पंकज जैन की भतीजी उनके फ्लैट पर हाल-चाल जानने के लिए पहुंची, लेकिन फ्लैट में घुसते ही चीख पुकार मच गई . मणि जैन का शव खून से लथपथ बेड के नीचे पड़ा हुआ था. घटना को देखते ही पुलिस को सूचना दी गई ,जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि श्रीनाथ अपार्टमेंट जो की हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, यह एक गेट बंद कॉलोनी है. यहां अपार्टमेंट है, वहां पर एक फ्लैट में एक महिला थी और उनके बीमार फादर इन लॉ थे. दो ही लोग घर में थे. किसी ने घर में प्रवेश किया क्योंकि दरवाजा अंदर से खोला गया था, इसके चांसेस है कि कोई ऐसा व्यक्ति घर में गया हो जो किसी न किसी तरह से इनको जानता हो या जो इनको पहचानता हो, क्योंकि घर वालों का कहना है कि मृतक महिला दरवाजा तभी खोलती थी जब उन्हें विश्वास हो जाता था कि घर में आने वाला व्यक्ति परिचित है, उनकी हत्या हुई है.
किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है, इसके साथ ही घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है ऐसा प्रतीत होता है कि घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. प्राप्त जानकारी पर सभी हमारे पुलिस के सभी अधिकारियों मौजूद हैं. फील्ड यूनिट भी यहां पर आई हुई है, डॉग स्क्वायड भी आया हुआ है. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.