मथुरा :जिले में महावन थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना बीते रविवार की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. इधर मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्ठानीय अस्पताल में बच्ची की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
गांव में बने पार्क में दरिंदगी : मासूम बच्ची के साथ गांव के पार्क में दरिंदगी की गई. बताते हैं कि बच्ची वहां खेलने गई थी. पार्क में ही एक कमरा बना है. बच्ची को एक युवक अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. दरिंदगी की की शिकार मासूम जब अपने घर पहुंची तो उसकी हालत देख घरवाने अवाक रह गए. परिजन बच्ची को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ती ही गई. इसके बाद परिजन उसे लेकर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस अभी उस युवक की शिनाख्त नहीं कर पाई है, जिसने इस शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया.