मथुरा: थाना मांट पुलिस एवं आगरा की एंटी नारकोटिक्स टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार रात को यमुना एक्सप्रेसवे पर चरस तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है. इसके साथ ही बाराबंकी के रहने वाले चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों टीम ने तस्करों की कार से तस्करी कर ले जाई जा रही 50 किलो चरस बरामद किया है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पुलिस कर रही है.
3 करोड़ के चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लाकर भारत में खपाने की थी तैयारी
यूपी के मथुरा में चरस की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर कार से चरस लेकर दिल्ली जा रहे थे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 7:43 PM IST
एसपी क्राइम अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा की यूनिट को सूचना मिली थी कि यूपी नंबर की एक सफेद कार चरस की तस्करी कर रही है. इस सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टीम ने मथुरा पुलिस से संपर्क कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर रात मथुरा के मांट टोल से चारों तस्करों को करोड़ों रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी चरस को नेपाल से चंपारण बिहार के रास्ते भारत लाए थे. यह तस्कर दिल्ली, हरियाणा में इस चरस को खपाने की कोशिश में जुटे हुए थे. तस्करों के कब्जे से लगभग 50 लाख रुपये की चरस बरामद हुई है. पकड़े तस्करों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. इसके साथ ही इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार