मथुराःउत्तर प्रदेश में मथुरा की थाना फरह पुलिस को गुरुवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस की वांछित इनामी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, तमंचा, एक कार समेत लाखों रुपये भी बरामद किया है.
मथुरा में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार. इस मामले में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सितंबर माह में थाना फरह पुलिस को सूचना मिली थी कि रिफाइनरी आने वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में पंचर करके कुछ लोगों द्वारा तेल चोरी किया जा रहा है. इस सूचना पर थाना फरह पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. साथ ही एसओजी और थाना फरह पुलिस की मदद से दो अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
एसपी सिटी ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली की घटना में शामिल अन्य अभियुक्त क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना पर एसओजी और थाना फरह की पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फरह क्षेत्र में घेराबंदी की. जहां पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में 3 अभियुक्तों में से 2 के पैर में गोली लग गई. 2 दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जबकि तीसरे आरोपी को दौड़ाकर दबोच लिया गया.
एसपी सिटी ने बताया कि ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम रमेश चंद्र और दुर्वेश बताया. जबकि तीसरे बदमाश ने अपना नाम निशांत किरण बताया. जो कि गुजरात के बड़ोदरा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों पर पहले से ही 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा बदमाशों के पास से एक कार, तमंचा और भारी मात्रा में खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही 4 लाख 5 हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया है.
यह भी पढे़ं- मथुरा में कॉन्ट्रैक्ट किलर से पुलिस की मुठभेड़, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली