उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: अग्निशमन विभाग ने की पटाखा गोदामों की जांच, दिए दिशा-निर्देश - 15 पटाखों के ही गोदाम निर्धारित

दिवाली के त्योहार पर दुर्घटनाओं को दूर करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अग्निशमन के अधिकारियों ने पटाखे के गोदाम की चेकिंग की. इस बार जिले में 15 पटाखों के ही गोदाम निर्धारित किए गए है.

पटाखों के गोदाम की चेकिंग.

By

Published : Oct 7, 2019, 6:57 PM IST

मथुराःदिवाली का त्योहार नजदीक आते ही व्यापारियों ने अपने पटाखों के गोदाम में माल का स्टॉक रखना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पटाखे के गोदाम और आग बुझाने के उपकरणों की चेकिंग की. अधिकारियों ने व्यापारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जायए. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि गोदाम में क्षमता से अधिक पटाखे होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा में पटाखों के गोदाम की चेकिंग.
पटाखों के गोदाम की चेकिंगजनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोमवार को अग्निशमन अधिकारियों ने पटाखे के गोदाम की चेकिंग की. जिले में 15 पटाखे गोदाम निर्धारित किए गए हैं. साथ ही सभी व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि क्षमता से ज्यादा पटाखे गोदाम पर न रखें.

इसे भी पढ़ें-जानें कैसे होगी दिपावली इस बार इको फ्रेंडली पटाखों से गुलजार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पटाखे के गोदाम की चेकिंग की गई. अगर किसी व्यापारी ने क्षमता से ज्यादा पटाखे रखे हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर और देहात में दो टीमें बनाकर पटाखे के गोदाम की चेकिंग की जा रही है.
-प्रमोद शर्मा, अग्निशमन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details