उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: श्री कृष्ण गोशाला में गायों की मौत, पशु चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण - krishna gaushala

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण गौशाला में मौजूद गायों के साथ लापरवाही बरतने के चलते कई गायों की मौत पर प्रशासन ने गौशाला का निरीक्षण किया. लापरवाही मिलने पर फटकार लगाते हुए गौशाला की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए. साथ ही पशु चिकित्साधिकारी शिवकुमार शर्मा ने भी गौशाला पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी.

etv bharat
पशु चिकित्साधिकारी ने श्री कृष्ण गोशाला का किया निरीक्षण.

By

Published : Dec 14, 2019, 11:57 AM IST

मथुरा:कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवती मंदिर के पास श्री कृष्ण गौशाला में मौजूद गायों के साथ लापरवाही बरतने के चलते कई गायों और गोवंश की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला की व्यवस्थाएं जानी गईं. जिसमें प्रशासन को लापरवाही देखने को मिली थी जिसके बाद प्रशासन द्वारा गौशाला को व्यवस्था ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए.

पशु चिकित्साधिकारी ने श्री कृष्ण गोशाला का किया निरीक्षण.


खास बातें-

  • श्री कृष्ण गौशाला में कई गायों की मौत पर प्रशासन ने गौशाला का निरीक्षण किया.
  • वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार शर्मा ने गौशाला पहुंचकर पुन: व्यवस्थाएं देखी.
  • लापरवाही मिलने पर फटकार लगाते हुए गौशाला की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.
  • गायों को क्या खिलाया जा रहा है. भूसा पर्याप्त उपलब्ध है कि नहीं इसको लेकर निरीक्षण किया.

लापरवाही के चलते गायों की मौत-

कुछ दिन पहले कोसीकला थाना क्षेत्र के भगवती मंदिर के पास श्री कृष्ण गौशाला में लापरवाही बरतने के चलते कई गाय और गोवंश की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा गौशाला का निरीक्षण कर गायों के लिए दी जा रही व्यवस्थाएं देखी गई. जिसमें प्रशासन को गौशाला में लापरवाही देखने को मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए गौशाला की व्यवस्थाएं ठीक करने के आदेश दिए थे.

पशु चिकित्साधिकारी ने जाना हाल-
पशु चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार शर्मा श्री कृष्ण गौशाला में पहुंचे जहां उन्होंने गायों को रखने के लिए पर्याप्त साधन और रात्रि ठंड से बचने के लिए व्यवस्थाएं देखी. इसके साथ ही गायों को दिए जा रहे चारे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें व्यवस्थाएं ठीक मिली. भविष्य में दोबारा ऐसी कोई गलती न हो इसके लिए निर्देश दिए गए.

कोसीकला गांव में श्री कृष्ण गौशाला है. उसका मेरे द्वारा कल भी निरीक्षण किया गया था और आज भी किया गया है. यह जानने के लिए की वहां की साफ सफाई कैसी है. और गायों को क्या खिलाया जा रहा है. भूसा तो वहां पर्याप्त उपलब्ध है. चूनी है खरी भी है जिसे वह लोग खिला रहे हैं. साफ सफाई के लिए 11 कर्मचारी लगा रखे हैं उसमे चार कर्मचारी चारा काटकर लाते हैं और गाय को खिलाते हैं.
शिवकुमार शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details