उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 10 गोवंशों सहित गो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 10 गोवंश को बरामद किया. इसके साथ ही एक तस्कर भी पुलिस के हत्थें चढ़ा है.

ट्रक से गोवंश बरामद.

By

Published : Oct 15, 2019, 5:00 PM IST

मथुरा:बलदेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि में गो तस्करी को ले जाए जा रहे 10 गोवंशों को एक ट्रक से बरामद कर लिया. साथ में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान मथुरा की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवाया गया चालक ने पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नियत से ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. साथ ही बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा कर अरतौनी चेक पोस्ट से 500 मीटर आगे सादाबाद रोड पर ट्रक को रोक लिया. ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया गया और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

ट्रक से गोवंश बरामद.

ट्रक से गोवंश बरामद

  • सोमवार रात बलदेव थाना पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वाहन और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग कर रही थी.
  • बलदेव पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक गोवंश को तस्करी के लिए ले जा रहा है.
  • पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बेरीकेटिंग लगाकर ट्रक की तलाश करना शुरू कर दिया.
  • चेकिंग के दौरान मथुरा की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवाया गया तो ट्रक चालक ने पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया और बेरीकेटिंग तोड़कर भागने लगा.
  • पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा कर अरतौनी चेक पोस्ट से 500 मीटर आगे सादाबाद रोड पर ट्रक को रोक लिया.
  • ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि ट्रक मालिक और अन्य दो व्यक्ति फायर करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए.

गोकशी के लिए गोवंश को ले जा रहे थे

  • ट्रक चालक ने मालिक का नाम अनीश पुत्र यूनिस निवासी कोसीकला मथुरा बताया.
  • ट्रक चालक अन्य दो का नाम और पता नहीं बता पाया.
  • ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक पर धोखा देने के लिए आगे पीछे अलग-अलग नंबर लिख रखे थे.
  • ट्रक से 10 गोवंश को सुरक्षित उतारकर श्रीवल्लभ भद्र गोशाला बलदेव में रखवाया.

अभियुक्त ट्रक चालक मयंक पुत्र रामसिंह निवासी कस्बा और थाना एका जिला फिरोजाबाद और भागे गए अभियुक्तगणों के विरुद्ध गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, 307 /420/ 467/ 468/ 471 आईपीसी पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त मयंक को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
- शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details