मथुरा: जिले के पंडित दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के माइक्रोबायोलॉजी कार्यालय में 50 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई कोविड-19 टेस्टिंग लैब शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. टेस्टिंग लैब में पंद्रह लोगों का स्टाफ़ होगा. आसपास के जनपदों के मरीजों कोविड-19 टेस्टिंग कराने में फायदा मिलेगा.
जनपद के पंडित दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के माइक्रोबायोलॉजी कार्यालय में 50 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई कोविड-19 टेस्टिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी. कोविड-19 मरीजों की रिपोर्ट अब आगरा, दिल्ली, लखनऊ नहीं भेजनी पड़ेंगी.