उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 22 मई से शुरू होगी कोविड-19 टेस्टिंग लैब, 15 लोग का होगा स्टाफ़

यूपी के मथुरा के पंडित दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के माइक्रोबायोलॉजी कार्यालय में 50 लाख रुपये की लागत से बनी कोविड-19 टेस्टिंग लैब तैयार हो गई है. कोविड-19 टेस्टिंग लैब शुक्रवार से शुरू होने जा रही है.

मथुरा में 22 मई से शुरू होगी कोविड-19 टेस्टिंग लैब
मथुरा में 22 मई से शुरू होगी कोविड-19 टेस्टिंग लैब

By

Published : May 21, 2020, 5:32 PM IST

मथुरा: जिले के पंडित दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के माइक्रोबायोलॉजी कार्यालय में 50 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई कोविड-19 टेस्टिंग लैब शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. टेस्टिंग लैब में पंद्रह लोगों का स्टाफ़ होगा. आसपास के जनपदों के मरीजों कोविड-19 टेस्टिंग कराने में फायदा मिलेगा.

जनपद के पंडित दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर के माइक्रोबायोलॉजी कार्यालय में 50 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई कोविड-19 टेस्टिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी. कोविड-19 मरीजों की रिपोर्ट अब आगरा, दिल्ली, लखनऊ नहीं भेजनी पड़ेंगी.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: योगी सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

डॉ. रश्मि सिंह ने बताया टेस्टिंग लैब में पंद्रह लोगों का स्टाफ़ होगा. शुक्रवार से कोविड-19 टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पहले दिन टेस्टिंग लैब में क्वालिटी लेवल टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद अलीगढ़ की एएमयू लैब से संपर्क करेंगे. क्वालिटी लेवल बेहतर होगा. उसके बाद हम लोग टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details