मथुरा: 5 दिनों की रिमांड पर भेजा गया PFI सदस्य रउफ शरीफ
हाथरस के बहुचर्चित किशोरी हत्याकांड मामले के बाद वहां सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश को लेकर गिरफ्तार किए गए पीएफआई के पांचवें सदस्य रउफ शरीफ की रिमांड पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर कर ली है. बता दें कि हाथरस के बहुचर्चित किशोरी हत्याकांड मामले में सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के चार सदस्यों अतीकुर्रहमान, आलम ,सिद्दीकी और मसूद को पिछले साल 5 अक्टूबर को जनपद के मांट टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया था. इन लोगों से पूछताछ में रऊफ शरीफ का नाम प्रकाश में आया था. जो इन्हें आर्थिक मदद पहुंचाता था.
मथुरा:हाथरस के बहुचर्चित किशोरी हत्याकांड मामले के बाद वहां सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश को लेकर गिरफ्तार किए गएपीएफआई के पांचवें आरोपी रउफ शरीफ की 10 दिन की रिमांड के लिए एसटीएफ ने एडीजे प्रथम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. इस पर अधिवक्ताओं की बहस होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. न्यायालय ने इस पर फैसला सुनाते हुए आरोपी को पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है. एसटीएफ टीम अब आरोपी को कहीं भी ले जाकर पूछताछ कर सकती है.दरअसल, एसटीएफ आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि 14 फरवरी को एसटीएफ की टीम आरोपी को केरल से मथुरा लेकर पहुंची थी. जो फिलहाल जिला कारागार मथुरा में बंद है.