मथुराः पीएफआई के दो सदस्यों को मंगलवार को जिला न्यायालय के एडीजे प्रथम कोर्ट में लाया गया. एसटीएफ ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड अवधि न्यायालय से मांगी है. कोर्ट ने देर शाम को आदेश करते हुए दो दिन की रिमांड अवधि मंजूर की है. 10 मार्च दोपहर 12 से 12 मार्च 12 बजे तक दोनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा में रहेंगे.
पीएफआई सदस्यों की 2 दिन की रिमांड PFI सदस्यों से पुलिस करेगी पूछताछ
मंगलवार को जिला कारागार से पीएफआई के दो सदस्य फिरोज खान और कमांडर असद बदरूद्दीन को सुरक्षा के बीच जिला कोर्ट एडीजे प्रथम कोर्ट में लाया गया. दो दिन की रिमांड अवधि प्रार्थना पत्र पर कोर्ट में अधिवक्ताओं के बहस सुनने के बाद दोनों आरोपियों को पीसीआर पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजने के आदेश दिये हैं.
PFI मामले में STF कर रही जांच
जिले में पिछले साल पकड़े गए पीएफआई के सदस्यों के मामले में नोएडा एसटीएफ की टीम जांच कर रही है. लखनऊ से आए पीएफआई के दो सदस्य फिरोज खान और असद बदरुद्दीन से एसटीएफ के अधिकारी नोएडा ले जाकर पूछताछ करेंगे. 10 मार्च दोपहर 12:00 बजे से 12 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक दोनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा में रहेंगे.
जेल में बंद आरोपी सिद्दीकी कप्पन के करीबी
लखनऊ में पिछले दिनों एटीएस की टीम ने विस्फोटक सामग्री के साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई संगठन का कमांडर अंसद बदरुद्दीन ओर फिरोज खान को गिरफ्तार किया था. पीएफआई मामले में जांच कर रही एजेंसी एसटीएफ ने कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए. जिसमें लखनऊ में पकड़े गए दोनों आरोपी केरल निवासी सिद्दीकी कप्पन के नजदीकी बताए जा रहे हैं.
जिला कारागार में पीएफआई के चार सदस्य बंद
जनपद के मांट टोल प्लाजा यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिछले साल पुलिस ने पीएफआई के चार सदस्य अतीकुर्रहमान, आलम, सिद्दीकी कप्पन, मसूद को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए चारों सदस्यों के पास से लैपटॉप मोबाइल डायरी जस्टिस फॉर हाथरस पंपलेट बरामद हुए. जो हाथरस में जाकर संप्रदाय हिंसा फैलाने का आरोप लगाया गया.
जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया एसटीएफ ने पीएफआई सदस्यों से पूछताछ के लिए पीसीआर प्रार्थना पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया है. मंगलवार देर शाम कोर्ट ने आदेश करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड अवधि स्वीकार कर ली है. पुलिस दोनों आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.