मथुरा: युवक-युवती ने 3 महीने के नवजात को यमुना एक्सप्रेस-वे के पास नहर में फेंककर फरार हो गए. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद राहगीर ने इस घिनौने कृत्य को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से नवजात को मृत अवस्था में बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी महिला और पुरुष की तलाश में जुट गई है.
मथुरा: 3 महीने का मासूम को नहर में फेंक कर फरार हुए युवक-युवती, मौत - couple escaped by throwing innocent in canal
यूपी के मथुरा में तीन माह के नवजात शिशु को युवक-युवती नहर में फेंककर फरार हो गए. जब तक चश्मदीद राहगीर घटना स्थल तक पहुंचता शिशु ने दम तोड़ दिया था.
मासूम को नहर में फेंककर भाग निकले दंपत्ति
घटना जिले के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड के पास नहर की है. युवक-युवती एक तीन माह के नवजात शिशु को लेकर नहर के पास पहुंचे और उसे नहर में फेंक दिया. इस पूरी घटना को एक राहगीर ने जाते हुए देख लिया. हालांकि उसके पहुंचते-पहुंचते नवजात ने दम तोड़ दिया. वहीं चश्मदीद ने बताया कि युवक-युवती इस मासूम को नहर में फेंककर भाग निकले. दोनों बाइक पर सवार होकर आए थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है.