मथुरा: वृंदावन में कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए शादी संपन्न हुई. इस दौरान शादी में केवल 30 लोग शामिल हुए. वहीं दूल्हा और दुल्हन नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए. हाथों में ग्लव्स, मुंह पर मास्क और फेस पर फेस शील्ड पहने हुए दूल्हा-दुल्हन खासे उत्साहित नजर आए. इस दौरान दूल्हा दुल्हन ने कहा कि नियमों के साथ शादी की गई है.
वृंदावन के रहने वाले कान्हा की शादी लॉकडाउन से पहले ही तय हो गई थी. लॉकडाउन में बीच में शादी नहीं हो पाई. अनलॉक-1 में कान्हा ने श्वेता के साथ नियमों का पालन करते हुए शादी की. इस दौरान दूल्हा दुल्हन ने ग्लव्स और मास्क एवं फेस शील्ड पहनकर सात फेरे लिए. शादी में पंडित जी ने भी मास्क लगाकर मंत्रों का उच्चारण किया. वहीं दुल्हन श्वेता ने कहा कि ग्लव्स पहनकर मास्क पहनकर और फेस शील्ड पहनकर बुरा नहीं लग रहा है. यह हमारी सुरक्षा के लिए है. नियमों का पालन कर, सैनिटाइज कर हम अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा कर रहे हैं.
शादी में शामिल हुए 30 लोग
वहीं दूल्हा कान्हा ने कहा कि पहले बहुत डर लग रहा था कि कैसे और किस तरह से शादी होगी, लेकिन अब सब ठीक लग रहा है. नियमों का पालन करते हुए केवल शादी में 30 लोग शामिल हुए हैं. वहीं हमारे द्वारा भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ शादी की जा रही है. हाथों में ग्लव्स हैं, मुंह पर मास्क और फेस शील्ड है. इच्छा थी बहुत धूमधाम से शादी करने की. परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि सुरक्षा के साथ नियमों का पालन करते हुए इसी तरह से शादी संपन्न हो सकती थी.
सुरक्षा के नियमों का रखा गया ध्यान
लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में अब धीरे-धीरे सभी लोग अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. धीरे-धीरे सभी कार्य होना शुरू हो गए हैं. वहीं वृंदावन के रहने वाले कान्हा ने भी अनलॉक-1 में अपनी शादी की, जिसमें सभी ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान पंडित जी ने भी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर ग्लव्स पहनकर मंत्रों का उच्चारण कर शादी को संपन्न कराया. वहीं दूल्हा-दुल्हन भी नियमों का पालन करते हुए पूरी सुरक्षा के साथ ग्लव्स मास्क फेस शील्ड आदि पहन कर शादी करने के लिए पहुंचे.