उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवती की मौत - death under suspicious circumstances in mathura

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में एक युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. एक ही गांव के रहने वाले युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. जबकि युवती का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ मिला.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवती की मौत.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवती की मौत.

By

Published : Nov 22, 2020, 1:36 PM IST

मथुरा :थाना मांट क्षेत्र में रविवार की सुबह गांव पिपरौली के युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला. जबकि युवती का शव उसी के ही घर के नजदीक पड़ा मिला. युवती के गले पर चोट के निशान थे. शव के पास में ही दुपट्टा पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला-

एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि गांव पिपरौली निवासी 21 वर्षीय पंकज पुत्र चंद्रपाल का शव पेड़ से लटका मिला है. जबकि गांव की 19 वर्षीय युवती ज्योति पुत्री इंद्रपाल का शव उसी के घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला. प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है. ज्योति का रिश्ता दूसरी जगह तय हो चुका था. 26 नवंबर को उसकी शादी होनी थी.

एसपी देहात ने बताया कि पंकज की मौत कैसे हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ऊधर गांव में युवक-युवती के शव मिलने के बाद तरह-तरह चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग प्रेम-प्रसंग की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार युवक-युवती एक ही बिरादरी व कुटम्ब के थे. हालांकि अभी मृतकों के परिजन कुछ भी बोलने का तैयार नहीं है.

जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आय दिन लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details