उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सभासदों ने लगाया छाता चेयरमैन और ईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में छाता नगर पंचायत के 13 सभासदों ने नगर पंचायत ईओ और चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की. सभासदों का कहना है कि नगर में किसी विकास कार्य के प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत ईओ और चेयरमैन के पास जाते हैं तो सभासदों को फटकार कर भगा दिया जाता है.

छाता चेयरमैन और ईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप.

By

Published : Aug 7, 2019, 10:05 PM IST

मथुरा: बुधवार को छाता नगर पंचायत के 13 सभासदों ने नगर पंचायत ईओ और चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की. सभासदों ने बताया कि नगर में किसी विकास कार्य के प्रस्ताव को लेकर जब हम नगर पंचायत ईओ और चेयरमैन के पास जाते है तो सभासदों को फटकार कर भगा दिया जाता है.

छाता चेयरमैन और ईओ पर भ्रष्टाचार का आरोप.


छाता नगर पंचायत ईओ और चेयरमैन पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप-

सभासदों ने नगर पंचायत ईओ और चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम विकास कार्यो के लिए पैसे की मांग करते है तो वे कहते हैं कि मेरे पास पैसा नहीं है, तुम सभासद हो लखनऊ जाओ और वहां से पैसा मंजूर करा कर लाओ या फिर अपनी जेब से अपने-अपने वार्डों में काम करो, हमारे पास पैसा नहीं है.

आरोप है कि नगर पंचायत छाता ने जो भी कार्य कराएं है, उन कार्यों की कोई भी जानकारी सभासदों को नहीं दी जाती है और जानकारी मांगने पर सभासदों को कहा जाता है कि ज्यादा दिमाग मत चलाओ, अपने काम से काम रखो बस. हम अपने तरीके से काम करेंगे.

सभासदों ने नगर पंचायत छाता पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक नगर पंचायत छाता के कराए कार्यों का भुगतान, बोर्ड बैठक में नहीं हुआ है.

ईओ महोदय का किसी भी सभासद के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है. इनके व्यवहार से कोई भी सभासद खुश नहीं है. महोदय ने किसी भी वार्ड का सर्वे नहीं किया और समय पर बोर्ड बैठक भी नहीं बुलाई. अब भी करीब 6 माह से बोर्ड बैठक नहीं हुई है. जब बैठक के लिए कहा जाता है तो अध्यक्ष महोदय एवं अधिशासी अधिकारी महोदय एक दूसरे के ऊपर डाल देते हैं. कोई भी सुनवाई सभासदों की नहीं की जाती है.
राकेश कुमार, सभासद

ABOUT THE AUTHOR

...view details