मथुरा में कोरोना संदिग्ध महिला की उपचार के दौरान मौत - मथुरा में कोरोनावायरस मरीज
मथुरा जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिन पहले दो भाइयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनके परिवार को क्वारेंटाइन किया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान कोरोना पीड़ितों के बड़े भाई की 65 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई.
मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल दरवाजा कच्ची सड़क के रहने वाले दो भाई विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद 23 तारीख को स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों को क्वारेंटाइन कर दिया था. अगले दिन उनके बड़े भाई की पत्नी, जिनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी, हाई शुगर होने के कारण उनकी तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को देर शाम महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई.
महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कई अस्पतालों में ले जाया गया. लेकिन सभी जगह उनका इलाज करने से मना कर दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई. चिकित्सकों ने महिला का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है, उसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.