उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे साक्षी महाराज, बोले- नॉनवेज है कोरोना वायरस का कारण - बीजेपी सांसद साक्षी महाराज

सांसद साक्षी महाराज अपने एक दिवसीय दौरे पर निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के पीछे का कारण नॉनवेज खाना है. चीन में किसी भी पशु पक्षी को नहीं छोड़ा जाता है. वहां के लोग हर जीव-जंतु का मांस खाते हैं, जिसके कारण यह महामारी फैली है.

etv bharat
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज.

By

Published : Mar 16, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 1:24 PM IST

मथुरा:भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज अपने एक दिवसीय दौरे पर निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन चौराहा पहुंचे. उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में बोलते हुए कहा कि चीन में किसी भी पशु-पक्षी का मांस नहीं छोड़ा जाता है. चीन के लोग सभी जानवर और पशु पक्षियों को खाते हैं, जिसके कारण वहां कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली है. यह बात सारे विश्व को धीरे-धीरे समझ में आ रही है.

बीजेपी सांसद ने कोरोना वायरस पर दी प्रतिक्रिया.

नॉनवेज खाना है कोरोना वायरस का जिम्मेदार
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि चीन में नॉनवेज के 170 प्रकार के आइटम हैं. वह चमगादड़, चूहे, बिल्ली, कुत्ते, छछूंदर, छिपकली और सांप को भी नहीं छोड़ते हैं. सारे विश्व में कोरोना वायरस का जो आक्रमण हुआ है, महामारी फैली है, उसके पीछे नॉनवेज खाना है. यह सारे विश्व की समझ में धीरे-धीरे आ रहा है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही यह संक्रमण प्रारंभ हुआ और भारत को इसकी जानकारी हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री और रक्षा मंत्री ने बिना समय गंवाए तत्काल उसकी व्यवस्था कर ली. हमको इससे लड़ाई लड़नी है.

'कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं'
साक्षी महाराज ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के पूरे प्रबंध कर रखे हैं. सावधानी बरतने की आवश्यकता है, पर हिंदुस्तान में किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है.

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का बहुत अहित किया है. अगर कांग्रेस धार्मिकता के आधार पर देश का बंटवारा नहीं कराती, देश के तीन टुकड़े न कराती तो आज हमारी सरकार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. हमारे ऊपर सांप्रदायिकता का आरोप लगता है कि हम धर्म के आधार पर यह कानून लेकर आए हैं.

'मोदी है तो मुमकिन है'
बीजेपी सांसद ने कहा कि जिन लोगों ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया, वही हमारे विरोध में खड़े हुए हैं. अफगानिस्तान ,पाकिस्तान, और बांग्लादेश में गैर मुस्लिम प्रताड़ित किए जा रहे हैं ,उनको नागरिकता देने के लिए कानून है. किसी की नागरिकता लेने के लिए कानून नहीं है. कुल मिलाकर देश सही मार्ग पर चल रहा है और अगर मोदी है तो सब मुमकिन है.
ये भी पढे़ं:मथुरा: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिला कारागार में कैदी बना रहे मास्क

Last Updated : Mar 16, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details