मथुरा :प्रदेश सरकार जनपद में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने पर जोर दे रही है. वही, मथुरा शहर के कृष्ण नगर में बने आयुष विभाग कार्यालय में वैक्सीन लगाने के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्मचारी द्वारा 400 रुपये वैक्सीन लगवाने के नाम पर मांगे जा रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शिकायत करने पर सीएमओ ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कृष्णा नगर स्थित आयुष विभाग के पब्लिक प्लानिंग सेंटर (PPC) में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र पर लंबे समय से पैसे लेने की शिकायत आ रही थी. कार्यालय कर्मचारी द्वारा वैक्सीन लगाने के नाम पर 400 रुपये की अवैध वसूली की बात सामने आ रही है. अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Mathura: सरकारी केंद्र पर बेची जा रही है कोरोना वैक्सीन, अवैध वसूली का वीडियो वायरल यह भी पढ़ें :SIT की बड़ी कार्रवाई: फर्जी डिग्री वाले 32 सहायक अध्यापकों के खिलाफ FIR
आरोप है कि केंद्र पर तैनात एएनएम कमलेश के इशारे पर लोगों से वसूली की जा रही है. बताया जाता है कि एएनएम कमलेश पहले बलदेव और राल में तैनात रही है जिसकी अवैध वसूली की शिकायत पहले भी होती रही है. स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से वैक्सीन लगाने के एवज में पैसे मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में हड़कंप मचा है.
शिकायत आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कहा कि वैक्सीन लगाने के नाम पर किसी प्रकार की कोई धांधली नहीं होगी. अगर धांधली करता कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन लगाने के नाम पर अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आ चुका है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि वह लोगों से अपील करती हैं कि वैक्सीन लगवाने के नाम पर किसी प्रकार का कोई पैसा न दें. अगर कोई मांगता है तो उसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी को करा सकते हैं.