उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में तैयारी पूरी, प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का होगा वैक्सीनेशन - मथुरा में कोरोना वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए मथुरा जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रथम चरण में जिले के फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसकी सूची तैयार कर प्रशासन को भेज दी गई है.

प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का होगा टीकाकरण
प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का होगा टीकाकरण

By

Published : Jan 3, 2021, 5:29 PM IST

मथुरा: कोरोना वैक्सीन को लेकर जिले में तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं. वैक्सीनेशन रूम तैयार हो चुका है. 10 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है. सभी सरकारी और निजी फ्रंटलाइन वर्करों को चयनित कर सूची तैयार कर ली गई है.

वैक्सीनेशन रूम हो चुका तैयार
नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर पूरे भारत में चर्चा है. उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मथुरा में वैक्सीनेशन रूम तैयार किया जा चुका है. दो आईएलआर भी मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन मिलते ही शेड्यूल के अनुसार प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

मथुरा में दस हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर हैं. इनका चयन प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टरों से किया गया है. वैक्सीन मिलने के दूसरे हफ्ते में ही वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details