उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में 51 कोरोना संदिग्धों का लिया गया सैंपल, दो लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल - corona test in mathura

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए लोगों में से 25 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से देश के हर हिस्से में हड़कंप मच गया. इस जलसे में 2 लोग मथुरा से भी गए थे. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया है.

people involved in tabligi jamaat
तबलीगी जमात में शामिल लोग.

By

Published : Mar 31, 2020, 11:38 PM IST

मथुराः दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के जलसे में 2 लोग मथुरा के भी शामिल हुए थे. मथुरा प्रशासन ने दोनों को पकड़ने के साथ उनके संपर्क में आए 51 लोगों लोगों को संदिग्ध मानते हुए अलग-अलग मस्जिदों से पकड़ा है. प्रशासन ने सभी 51 संदिग्धों को वृंदावन के निजी होटलों के अलग-अलग कमरों में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 51 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया है. इन सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही इन लोगों को छोड़ा जाएगा. इस जलसे में करीब 157 लोग उत्तर प्रदेश के थे, जो अलग-अलग जिलों से शामिल हुए थे. मथुरा में पकड़े के गए सभी 51 कोरोना संदिग्ध शहर के अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे थे. इसमें से कुछ लोग शामली के भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details