मथुराः दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के जलसे में 2 लोग मथुरा के भी शामिल हुए थे. मथुरा प्रशासन ने दोनों को पकड़ने के साथ उनके संपर्क में आए 51 लोगों लोगों को संदिग्ध मानते हुए अलग-अलग मस्जिदों से पकड़ा है. प्रशासन ने सभी 51 संदिग्धों को वृंदावन के निजी होटलों के अलग-अलग कमरों में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
मथुरा में 51 कोरोना संदिग्धों का लिया गया सैंपल, दो लोग तबलीगी जमात में हुए थे शामिल
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए लोगों में से 25 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से देश के हर हिस्से में हड़कंप मच गया. इस जलसे में 2 लोग मथुरा से भी गए थे. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया है.
तबलीगी जमात में शामिल लोग.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 51 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया है. इन सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही इन लोगों को छोड़ा जाएगा. इस जलसे में करीब 157 लोग उत्तर प्रदेश के थे, जो अलग-अलग जिलों से शामिल हुए थे. मथुरा में पकड़े के गए सभी 51 कोरोना संदिग्ध शहर के अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे थे. इसमें से कुछ लोग शामली के भी हैं.