मथुरा:एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने (increased cases of corona infection) रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते हर रोज भारी संख्या में संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालु से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए उप प्रबंधक बांके बिहारी मंदिर उमेश चंद्र सारस्वत (Deputy Manager Umesh Chandra Saraswat) ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर पाएंगे. वहीं, मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों को अपनी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट भी लानी होगी. साथ ही सुबह-शाम दो-दो हजार लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी.
बताया गया कि अब मंदिर में वन-वे सिस्टम दर्शन व्यवस्था संचालित होगी. दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन पश्चात तुरंत मंदिर परिसर छोड़ना होगा. दर्शनार्थियों को मंदिर में रुकने की इजाजत नहीं होगी. दर्शनार्थियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु छोटे बच्चों, 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व बीमार व्यक्तियों को मंदिर में लाने की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं, लोगों से अपील की गई है कि सभी दर्शनार्थी कोविड-19 वैक्सीन की पूरी डोस लेने तथा कोविड-19 जांच कराने के उपरांत ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से मंदिर में दर्शन करने के लिए आए.
इसे भी पढ़ें - जल संरक्षण के प्रयासों में उत्तर प्रदेश को पहला, राजस्थान को दूसरा स्थान मिला