उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को अनिवार्य हुआ कोरोना टेस्ट, ऑनलाइन करनी होगी बुकिंग - RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट

एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने (increased cases of corona infection) रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते हर रोज भारी संख्या में संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालु से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है.

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को अनिवार्य हुआ कोरोना टेस्ट
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को अनिवार्य हुआ कोरोना टेस्ट

By

Published : Jan 8, 2022, 12:00 PM IST

मथुरा:एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने (increased cases of corona infection) रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते हर रोज भारी संख्या में संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालु से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है. श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए उप प्रबंधक बांके बिहारी मंदिर उमेश चंद्र सारस्वत (Deputy Manager Umesh Chandra Saraswat) ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर पाएंगे. वहीं, मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों को अपनी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट भी लानी होगी. साथ ही सुबह-शाम दो-दो हजार लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी.

बताया गया कि अब मंदिर में वन-वे सिस्टम दर्शन व्यवस्था संचालित होगी. दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन पश्चात तुरंत मंदिर परिसर छोड़ना होगा. दर्शनार्थियों को मंदिर में रुकने की इजाजत नहीं होगी. दर्शनार्थियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु छोटे बच्चों, 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व बीमार व्यक्तियों को मंदिर में लाने की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं, लोगों से अपील की गई है कि सभी दर्शनार्थी कोविड-19 वैक्सीन की पूरी डोस लेने तथा कोविड-19 जांच कराने के उपरांत ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से मंदिर में दर्शन करने के लिए आए.

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को अनिवार्य हुआ कोरोना टेस्ट

इसे भी पढ़ें - जल संरक्षण के प्रयासों में उत्तर प्रदेश को पहला, राजस्थान को दूसरा स्थान मिला

जानकारी देते हुए उप प्रबंधक बांके बिहारी मंदिर उमेश चंद्र सारस्वत ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए व माननीय न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. दर्शनार्थियों से यह भी निवेदन की गई है, वो मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें और थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से भक्तों का प्रवेश होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

उप प्रबंधक बांके बिहारी मंदिर उमेश सारस्वत ने बताया कि दो हजार दर्शनार्थियों को प्रातः काल व दो हजार दर्शनार्थियों को शाम में दर्शन की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मीडिया में लिंक भी दिया गया है. उस लिंक के माध्यम से दर्शनार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. संक्रमण की जांच के लिए एक हेल्पिंग डेस्क के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया गया है और जिलाधिकारी महोदय से भी पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि वो यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की समुचित व्यवस्था कराने की कृपा करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details