उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कोरोना संदिग्ध बताकर युवती को रोडवेज बस से उतारा, मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर ही है. घटना मांट थाना क्षेत्र की है.

etv bharat
जानकारी देता मृतक युवती का भाई.

By

Published : Jun 16, 2020, 7:56 PM IST

मथुरा:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. कोरोना संदिग्ध बताकर मां- बेटी को अन्य यात्रियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस से उतार दिया. कुछ ही देर बाद युवती की मौत हो गई. दिल्ली से बस में सवार होकर युवती अपनी मां के साथ शिकोहाबाद जा रही थी. सूचना पर पहुंची मांट थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

कोरोना संदिग्ध बताकर युवती को रोडबस बस से उतारा


दरअसल, विपिन यादव ने दिल्ली से शिकोहाबाद जाने वाली रोडवेज बस में अपनी 48 वर्षीय मां सर्वेश यादव और 18 वर्षीय बहन अंशिका यादव को बैठाकर बाइक से अपनी पत्नी के साथ बस के पीछे आ रहे थे. बस जैसे ही मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची. तभी अचानक से अंशिका की तबीयत खराब हो गई. इतने में बस में सवार अन्य यात्रियों ने कोरोना संदिग्ध बताकर चालक पर मां- बेटी को उतारने के लिए दबाव बनाने लगे. इसके बाद चालक ने दोनों को बस के उतार दिया. बस जाने के कुछ ही देर बाद युवती को मौत हो गई.

वहीं मृतिका के भाई ने बताया कि उसके पेट में पथरी थी और उसका इलाज चल रहा था. उसने रोडवेज बस चालक पर अपनी मां और बहन को जबरन बस से उतारने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details