उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप - मथुरा में नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

यूपी के मथुरा में एक निजी अस्पताल के नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.

मथुरा समाचार.
नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव.

By

Published : Apr 13, 2020, 11:27 PM IST

मथुरा: जिले के एक निजी अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. मथुरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 24 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नर्स जिले के बड़े निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत है.

अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस वार्ड में अलग स्टाफ तैनात किया गया है. इसी अस्पताल में आगरा निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला और फतेहपुर सीकरी निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक का इलाज चल रहा है. कुछ दिन पहले अस्पताल के स्टाफ समेत 25 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे.

सोमवार शाम को रिपोर्ट आई, जिसमें 24 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सा अधिकारी मुकेश ने कहा कि निजी अस्पताल द्वारा प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया जा रहा है. पहले भी निजी अस्पताल को नोटिस दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details