उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अस्थाई जेल से कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार - mathura news

यूपी के मथुरा स्थित अस्थाई जेल से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मरीज की तलाश कर रही है.

corona positive patient escaped from temporary jail in mathura
अस्थाई जेल से कोरोना संक्रमित फरार

By

Published : Jun 13, 2020, 12:23 PM IST

मथुरा:जिले के गोवर्धन रोड स्थित अस्थाई जेल से शनिवार सुबह 35 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज के फरार होने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मरीज की तलाश कर रही है. चार दिन पहले पुलिस ने नकली घी बेचने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की देर रात व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी.

गोवर्धन रोड स्थित रतनलाल फूल कटोरी हाई सेकेंडरी कॉलेज में जिला प्रशासन की तरफ से अस्थाई जेल बनाई गई है. लॉकडउन का उल्लंघन और कोरोना के संदिग्ध मरीजों को अस्थाई जेल में बंद किया जाता है. चार दिन पहले नकली घी बेचने के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति को अस्थाई जेल में बंद किया गया था. शनिवार की सुबह अस्थाई जेल से 35 वर्षीय कोरोना मरीज के फरार होने से हड़कंप मच गया. पुलिस की दो टीम फरार मरीज की तलाश कर रही हैं.

चार दिन पहले नकली घी बेचने के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति को अस्थाई जेल में बंद किया गया था. शुक्रवार की रात उस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. शनिवार की सुबह मरीज अस्थाई जेल से फरार हो गया. पुलिस संक्रमित मरीज की तलाश कर रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-आलोक दुबे, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details