मथुराःकोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं और मौत भी हो रही है. वहीं, विभिन्न अस्पतालों में लोगों को उपचार के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है. आखरी उम्मीद लिए जब मरीज जिला अस्पताल मथुरा पहुंचते हैं तो वहां पर भी स्थिति अलग नहीं होती, उपचार की आस में मरीज तड़पते रहते हैं या उनकी मौत हो जाती है. जबकि शासन-प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता और सही उपचार को लेकर लाखों दावे किए जा रहे हैं.
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके चलते जिला अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है. सभी मरीजों को उपचार देने का प्रयास किया जाता है, लेकिन ऑक्सीजन बेड लिमिटेड है. जब पहले से भर्ती मरीज की स्थिति ठीक हो जाते हैं तो उसके बाद ही दूसरे मरीज को बेड उपलब्ध कराया जाता है. उससे पहले बिना बेड के ही गंभीर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध करा दिया जाता है.