मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सैलून की दूकान पर कार्यरत कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भे गए थे, जिनमें से एक महिला सहित तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेने पहुंची तो महिला फरार हो गई.
मथुरा में कोरोना संक्रमित महिला हुई फरार, स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराया केस - mathura news
मथुरा में कोरोना संक्रमित एक महिला अस्पताल ले जाने से पहले ही फरार हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने महिला के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
कृष्णानगर स्थित जावेद हबीब सैलून के कर्मचारियों में से एक महिला सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित कर्मचारियों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराने के लिए लेने पहुंची थी. सूचना देने के बावजूद भी एक संक्रमित महिला अपने घर चली गई, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंची तो महिला अपने परिजनों के साथ फरार हो गई.
जब महिला से फोन के जरिए संपर्क साधा गया तो स्वास्थ्य कर्मियों के साथ महिला ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की और फोन स्विच ऑफ कर लिया. देर रात महिला के परिजन तो आ गए, लेकिन संक्रमित महिला नहीं लौटी. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार महिला की खोजबीन में जुटी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला के खिलाफ शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.