उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा मथुरा में कोरोना - mathura growing virus

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे. सभी लोग मास्क जरूर लगाएं.

मथुरा में कोरोना
मथुरा में कोरोना

By

Published : Apr 10, 2021, 2:37 PM IST

मथुरा: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जनपद में तेजी से बढ़ रही है. कोरोना बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह नजर आ रहा है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग बेखौफ होकर वायरस को न्योता दे रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा. जनपद में इस लापरवाही की वजह से रोज एक सैकड़ा पार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

जिले में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

बृज में त्यौहार का सीजन खत्म होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंदिरों मे रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सरकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी मास्क नहीं लगा रहे हैं. न्यायालय, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कर्मचारी पॉजिटिव होने लगे है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 118 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 540 हैं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 6953 है.

पिछले 5 दिनों की रिपोर्ट

5 अप्रैल 47 मरीज कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज की मौत
6 अप्रैल 74 मरीज कोरोना पॉजिटिव
7 अप्रैल 54 मरीज कोरोना पॉजिटिव ,एक मरीज की मौत
8 अप्रैल 83 मरीज कोरोना पॉजिटिव
9 अप्रैल 113 मरीज कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत

10 अप्रैल 94 मरीज कोरोना पॉजिटिव

इसे भी पढ़ें:कोरोना का कहर : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिला साउथ अफ्रीका का स्ट्रेन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से की अपील

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों में 100 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लोगों को सावधानी बरतनी होगी. जनपद में स्वास्थ विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण लगवाया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग भीड़-भाड़ वाले जगहों में ना जाएं. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details