मथुरा:जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फाइटर की टीम का गठन किया जा रहा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के उद्देश्य से इस टीम का गठन किया जा रहा है .
मथुरा: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फाइटर की टीम की जा रही गठित - coronavirus deth toll in uttar pradesh
यूपी के मथुरा में अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फाइटर टीम का गठन किया जा रहा है. इस टीम को गठित करने का मुख्य उद्देश्य कोरोना के संक्रमण को रोकना है.
5 सदस्यीय टीम लोगों पर रखेंगे नजर
कोरोना फाइटर्स की टीम में 5 सदस्य उसी गांव के रहेंगे और अपने ही गांव में बाहर से आने-जाने वाले व्यक्तियों पर निगाह रखेंगे. इसके साथ ही वह गांव में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में मदद करेंगे. अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है, तो उसकी सूचना प्रशासन को देंगे. साथ ही कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता है, तो उसका वीडियो या फोटो खींचकर प्रशासन की तरफ से जारी किए गए कंट्रोल नंबर देकर सूचना देंगे.
5 सदस्यीय टीम गांव में आने-जाने वाले व्यक्तियों पर निगाह रखते हुए संदिग्ध मरीजों के मिलने पर प्रशासन को इसकी सूचना देंगे. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके फोटो वीडियो प्रशासन के कंट्रोल नंबर पर भेजेंगे.
-राजकुमार तोमर, जिलाध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन