मथुरा: राधा-रानी की जन्मस्थली बरसाना में इस बार राधा अष्टमी का पर्व पहले की तरह नहीं मनाया जाएगा. कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंदिर परिसर में सेवायत जन्मोत्सव की तैयारी कर रहे हैं. मंदिर में राधा-रानी का जन्मोत्सव और महा आरती की जाएगी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर परिसर में पूरी तरह बंद है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बता दें कि 25 अगस्त की मध्यरात्रि को राधा-रानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
मथुरा: कम लोगों के बीच मनाया जाएगा राधा रानी का जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक - corona effact during janmotsava
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में इस बार राधा रानी का जन्मोत्सव हर बार की तरह नहीं मनाया जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
जनपद मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर रावल गांव जो राधा-रानी का पुराना बरसाना गांव के नाम से जाना जाता है. राधा-रानी के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं के प्रवेश मंदिर परिसर में पूरी तरह बंद हैं. जिला प्रशासन ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है. मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद है.
मंदिर के पुजारी राहुल ने बताया कि राधा-रानी जी का जन्मोत्सव मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. 25 अगस्त की मध्य रात्रि को राधा-रानी जी का जन्मोत्सव और 26 अगस्त की सुबह 5 बजे महाआरती की जाएगी, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद है. शासन द्वारा कोविड-19 की जो गाइडलाइन जारी की गई है. उन्हीं का पालन करते हुए मंदिर में सेवाएं की जाएंगी.