मथुरा :धर्म की नगरी वृंदावन में एक बार फिर करोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में मथुरा में बीते दो दिनों में 3 विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
तीन विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लगभग 50 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. कोरोना संक्रमित तीनों विदेशी नागरिकों को आइसोलेट किया गया है.संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैक किया जा रहा है.
संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक रूस, फ्रांस और स्पेन के निवासी हैं. राहत की बात यह है कि संक्रमित पाए गए तीनों विदेशी नागरिकों में वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि शनिवार को रशियन कंट्री की रहने वाली 32 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया. जिसके बाद रविवार को 2 अन्य विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए.
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि वृंदावन में पिछले 2 दिनों में 3 विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मिले तीनों मरीजों को आइसोलेट किया गया है. इनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. जनपद में कोरोना वायरल का नया वेरिएंट नहीं मिला है.
इसे पढ़ें- मथुरा में विदेशी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, रविवार सुबह मिले तीन संक्रमित