उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 6 जज मिले पॉजिटिव

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. न्यायालय में जजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद न्यायालय में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Apr 8, 2021, 12:46 PM IST

मथुरा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में जिले में साठ मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मचा हुआ है. न्यायालय में जजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद न्यायालय में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है. स्वास्थ विभाग ने जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें:मथुरा के इस्कॉन मंदिर में आयोजित हुआ नौका विहार उत्सव

न्यायालय में दो दिन का अवकाश

न्यायालय में बुधवार शाम को छह जजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है. 8 और 9 अप्रैल को न्यायालय में कोई कार्य नहीं किया जाएगा. जज और अधिवक्ता अवकाश पर रहेंगे. जनपद में पिछले चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

24 घंटे में साठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव

जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया हैं. स्वास्थ विभाग ने जिले में पिछले 24 घंटे में आई पॉजिटिव रिपोर्ट का आंकड़ा जारी किया है. वृंदावन में 19, जिला अस्पताल में 4, राधा पुरम कॉलोनी में 4, न्यायालय में 6 के अलावा देहात क्षेत्र के बलदेव, महावन, राया, नोझील, छाता और कोसीकला में मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


लोगों का हो रहा टीकाकरण

नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि जनपद में हर रोज मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार की देर शाम 60 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें न्यायालय में जज, जिला अस्पताल के कर्मचारियों और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details