मथुरा:जनपद के आगरा दिल्ली राजमार्ग स्थित संस्कृति यूनिवर्सिटी में शनिवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया और छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रॉन्ज मेडल और डिग्रियां प्रदान की गई.
संस्कृति यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह
संस्कृति यूनिवर्सिटी परिसर में द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार दोपहर बाद प्रारंभ हुआ. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति ने छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए.
संस्कृति यूनिवर्सिटी के द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन किया गया. कार्यक्रम में 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, 25 छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल और 18 छात्र-छात्राओं को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए.