मथुरा :यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को शुरू होगा. इस चुनावी समर के बीच राजनेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में मथुरा जिले की छाता विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह का धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में ठाकुर तेजपाल सिंह किसी नेता का नाम लिए बगैर हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं. आरएलडी प्रत्याशी वीडियो में कह रहे हैं कि यदि उनके किसी कार्यकर्ता पर आंच आई, तो वह मंत्री का हाथ काट देंगे.
गौरतलब है कि आरएलडी प्रत्याशी व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह 24 जनवरी को छाता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा और जनसंपर्क करने पहुंचे थे. इस दौरान ठाकुर तेजपाल सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जन सभा को संबोधित करते समय धमकी देने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.